इंटरनेट पर एक ख़ुराफाती ने एक ऐसी पहेली बूझी है, जिसे हल करने में सबके दिमाग़ का दही बन रहा है

J P Gupta

इंटरनेट पर बहुत से वेल्ले लोग मौजूद हैं, जो कुछ न कुछ ख़ुराफ़ात करते रहते हैं. ऐसे ही एक नमूने ने एक पहेली पूछी है. इस पहेली में Logic नहीं, ट्रिक लगानी है. है न कमाल की बात! चलिए इसे भी देख लेते हैं.

gfycat.com

ये है वो पहेली:

एक बार कोई भी सोचेगा कि यार नंबर्स और मछली का क्या कनेक्शन हो सकता है? यहीं पर वो ट्रिक काम आती है. इसमें कोई Reasoning की ट्रिक काम नहीं आएगी.

Giphy

चलिए आपको जवाब भी बता देते हैं. दरअसल, इस पहेली को बुझाने के लिए थोडी सी Imagination की ज़रूरत होगी. इन नंबर्स को आपको फ्लिप करना है और फिर उन्हें जोड़ना है. इस तरह आपका इसका जवाब मिल जाएगा.

2 + 2 = Fish ऐसे आएगा:

3 + 3 = 8 कुछ ऐसे दिखेगा:

7 + 7 = Triangle ये त्रिकोण कुछ ऐसे बनेगा:

हो गया न दिमाग़ का दही. बाकियों से भी पूछ कर देखो, कितने जवाब दे पाते हैं!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं