कितना Stupid है Eyebrows को उखाड़ कर नकली Eyebrows लगवाना? लोग इस ट्रेंड को अपना भी रहे हैं

Akanksha Tiwari

फ़ैशन के इस दौर में कुछ भी फ़ैशन बन जाता है, पता नहीं लोगों को ऐसे फ़ैशन ट्रेंड के ख़्याल आते कहां से हैं. ऐसे ट्रेंड जिन पर महिलाएं लाखों रुपये तक ख़र्च करने को तैयार हो जाती हैं.

आजकल Eyebrow बनवाने का एक नया चलन चला है, ऐसा ट्रेंड, जिसे सोचने मात्र से मन में घबराहट होने लगेगी.

Hung Vanngo नामक इस मेकअप आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक महिला का वीडियो अपलोड किया है. ये महिला Ultra-Realistic, Semi-Permanent मेकअप ले रही है. 

Eyebrow Wigs एक ऐसा ट्रेंड है, जिसे अपनाने से पहले बहुत दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. Hung Vanngo, Katy Perry और Miranda Kerr जैसी सेलिब्रिटी का मेकअप भी कर चुकी हैं.

दरसअल इस फ़ैशन ट्रेंड के मुताबिक, सबसे पहले Microblading के ज़रिए आपके चेहरे से आपकी Original Eyebrows हटा दी जाती हैं, जिस दौरान काफ़ी दर्द भी सहन करना पड़ता है. ये प्रकिया काफ़ी मंहगी भी है. एक सिटिंग के दौरान आपको £400 और £700 रुपये ख़र्च करने पड़ते हैं.

सोशल मीडिया पर ये ब्यूटी वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अबतक 63,000 से ज़्यादा लोग देख चुके है.

चेहरे की शेप के अनुसार Eyebrow Wigs का सेलेक्शन किया जाता है. इस ट्रेंड की ख़ासियत ये है कि जिन लोगों की Eyebrows काफ़ी हल्की होती है, वो लोग इस तरीके से दोबारा अपने चेहरे का खोया हुआ आकर्षण वापस पा सकते हैं. Eyebrow Wigs कई कलर में मौजूद हैं. आपके Eyebrows की जगह इसे चिपका दिया जाता है. एक Eyebrow Wigs करीब दो से तीन दिन तक चलती हैं. इससे लोगों का आत्मविश्वास भी काफ़ी बढ़ रहा है.

वहीं इस महीने की शुरुआत में Dragon Eyebrows का चलन भी ख़ूब फ़ेमस हुआ था. इस ट्रेंड को लेकर एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें मेकअप आर्टिस्ट आइब्रो को आकर्षक बनाने का आसान तरीका बता रही है. बस एक ब्रश और आइब्रो पेंसिल के ज़रिए ही आप अपनी Eyebrows को ख़ूबसूरत आकार दे सकते हैं.

Source : thesun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं