सुबह की शुरुआत के साथ ही आज फ़ेसबुक के रंग भी कुछ बदले-बदले से दिखाई दे रहे हैं. लाइक वाले ऑप्शन में बैंगनी रंग के फूल के साथ ही फ़ेसबुक ने एक नया ऑप्शन जोड़ दिया.
‘थैंकफुल’ वाला ये ऑप्शन लोगों को भले ही नया लग रहा हो, पर दोस्त ये ऑप्शन भी एक साल से ज़्यादा पुराना हो चुका है, जिसकी जानकारी फ़ेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट डेविड मार्कज़ ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके दी थी.
दरअसल, पिछले साल मदर्स डे के मौके पर फ़ेसबुक ने इस फूल को कुछ इलाकों में टेस्ट किया था. हालांकि, मदर्स डे के बाद इस फूल को हटा लिया गया था, पर इस साल मदर्स डे के मौके पर इस फूल को लगभग हर जगह लॉन्च किया गया है.
इस फूल को लॉन्च करके एक बात तो साफ़ है कि फ़ेसबुक हमारी ख़ुशियों में शामिल होना जानता है.