ये जो अपने Like ऑप्शन में Purple फूल देख रहे हैं न, वो फ़ेसबुक ख़ास Mother’s Day के लिए लाया है

Sumit Gaur

सुबह की शुरुआत के साथ ही आज फ़ेसबुक के रंग भी कुछ बदले-बदले से दिखाई दे रहे हैं. लाइक वाले ऑप्शन में बैंगनी रंग के फूल के साथ ही फ़ेसबुक ने एक नया ऑप्शन जोड़ दिया.

‘थैंकफुल’ वाला ये ऑप्शन लोगों को भले ही नया लग रहा हो, पर दोस्त ये ऑप्शन भी एक साल से ज़्यादा पुराना हो चुका है, जिसकी जानकारी फ़ेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट डेविड मार्कज़ ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके दी थी.

दरअसल, पिछले साल मदर्स डे के मौके पर फ़ेसबुक ने इस फूल को कुछ इलाकों में टेस्ट किया था. हालांकि, मदर्स डे के बाद इस फूल को हटा लिया गया था, पर इस साल मदर्स डे के मौके पर इस फूल को लगभग हर जगह लॉन्च किया गया है.

इस फूल को लॉन्च करके एक बात तो साफ़ है कि फ़ेसबुक हमारी ख़ुशियों में शामिल होना जानता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं