इस Institute के हिसाब से गाय समझदार और भैंस बेवकूफ़ है… या तो ये बेवकूफ़ हैं, या हमें समझते हैं

Sumit Gaur

आज के राजनीतिक हालातों में गाय एक अहम मुद्दा है. हालांकि चार राज्यों में हुए चुनावों के बाद इस मुद्दे से राजनीति ने थोड़ी दूरी ज़रूर बना ली है, पर आज भी इसका इस्तेमाल जहां-तहां देखने को मिल ही जाता है. अब जैसे बाबा रामदेव को देख लीजिये, जिन्होंने गौ मूत्र को कांच की शीशियों में बंद करके लोगों के घरों तक पहुंचा दिया. ऐसे में अपने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी भी कैसे पीछे रह सकते हैं.

सोशल मीडिया में ‘श्री श्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी‘ के एक कोर्स की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके अजीबो-गरीब फै़क्ट्स को पढ़ कर सिर्फ़ वैज्ञानिकों के ही नहीं, बल्कि गौ पालकों की आंखें भी घायल हो गई हैं.

इंस्टिट्यूट के डाटा के मुताबिक, देशी गाय और विदेशी नस्ल की गाय के बीच, जो अंतर बताया गया है उनमें से एक है कि:

देशी गाय की भैंस से तुलना करते हुए इंस्टिट्यूट कहता है कि:

ख़ैर, ये तो पता नहीं कि इंस्टिट्यूट ने ये बात किस रिसर्च पर कही है, पर इंस्टिट्यूट के इन फै़क्ट्स को पढ़ कर बस यही बात कहने का दिल करता है, गुरु जी जानवर को जानवर ही रहने दो. क्यों उन्हें भी जातिवाद के आधार पर बांट रहे हो.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं