दुनिया में कुछ लोग दाएं हाथ से काम करते हैं, तो कुछ बाएं हाथ से. अकसर ये सवाल मन में उठता है कि शरीर या दिमाग हाथों को कैसे चुनता है. लेकिन बाएं हाथ से काम करने वाले दाएं हाथ वालों से थोड़े बेहतर होते हैं. लेकिन कैसे? इन तथ्यों को पढ़ कर आप भी समझ जाएंगे और मान जाएंगे कि बाएं हाथ वालों में कई तरह की खूबियां होती हैं.
Art By: Devika