क्या आप जानते हैं कि सपने में खुद को गिरते हुए देखना किस बात का संकेत है?

Komal

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, सपने सोते समय की चेतना की अनुभूतियों को कहते हैं. स्वप्न आने वाली ज़िन्दगी से जुड़े शुभ और अशुभ प्रसंग, यहां तक कि विपत्ति, बीमारी और मौत तक की पूर्व सूचना दे सकते हैं. सपने हमारे मानसिक संतुलन को बनाये रखने में भी सहायता करते हैं.

Wherecoolthingshappen

कई लोग सपने में खुद को कहीं से गिरते हुए देखते हैं, गिरने का सपना देखने का भी एक अर्थ होता है. इसके कई मतलब हो सकते हैं.

लोगों को आम तौर पर दो किस्म के गिरने के सपने आते हैं, एक में आप सो रहे होते हैं और शरीर को अचानक झटका लग जाता है. ऐसा तब होता है जब आपका शरीर ठीक तरह से सोया नहीं होता है.

Psychics

दूसरे प्रकार के सपने में आप गहरी नींद में होते हैं और सपने में खुद को गिरते हुए देख रहे होते हैं.

अकसर ऐसे सपने तब आते हैं, जब आप किसी ऐसी चीज़ को छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं, जिससे आप उभारना चाहते थे. इसका अर्थ ये भी होता है कि आपने अपने किसी डर पर काबू पा लिया है या उसके लिए संघर्ष कर रहे हैं.

जब सपने में आपको गिरने के बावजूद चोट या दर्द का एहसास न हो, तो इसका मतलब है कि जिस बदलाव से आप गुज़र रहे हैं, वो आपके लिए अच्छा होगा. 

Feature Image: Psychics

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं