शादी में फ़िजूलखर्ची करने के बजाय, इस परिवार ने गांव में RO वॉटर प्लांट लगवाने के लिए दिए 1.7 लाख

Komal

भारत में ज़्यादातर लोगों को शादी, शान-ओ-शौकत दिखाने का ज़रिया होती हैं और शादी समारोह में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस फ़िजूलखर्ची से बचते हैं और सही जगह पैसे लगाते हैं. महाराष्ट्र के जयंत भोले के परिवार ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. उन्होंने शादी में पैसा बहाने के बजाय, 1.7 लाख की रकम, एक गांव में R.O. प्लांट लगवाने के लिए दान की है.

जयंत भोले ने 11 फरवरी को अपने बेटे की शादी की थी. उन्होंने ये रकम जलगांव ज़िले के Varkhede गांव में दान की. शादी में किसी भी प्रकार की फ़िजूलखर्ची करने से बचा गया. इस शादी में न तो डीजे बुलाया गया, न घोड़ी पर दूल्हा आया और न ही पटाखे जलाये गए. इस तरह बचाया गया पैसा उन्होंने गांव में R.O. प्लांट लगवाने के लिए दान कर दिया, ताकि गरीबों को भी साफ़ पानी मुहैया हो सके.

जयंत ‘Art Of Living’ के अनुयायी हैं. वो बताते हैं कि इस शादी में दोनों परिवारों के बीच भी पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ. उनके दिए हुए पैसों से अगले महीने तक गांव में पानी का प्लांट लग जायेगा.

यही नहीं, जयंत समय-समय पर गांव वालों की मदद भी करते रहते हैं. जब महाराष्ट्र में सूखा पड़ा था, तब भी उन्होंने गांव में पानी के पांच टैंकर भिजवाए थे. वो चाहते हैं कि अन्य समर्थ लोग भी इस तरह ज़रूरतमंदों की मदद करें. हम तहे दिल से जयंत की इस पहल की सराहना करते हैं. यदि शादियों में खर्च होने वाले फ़िज़ूल के पैसे को किसी ज़रूरतमंद के लिए लगाया जाये, तो नवविवाहित जोड़े को भी दुआएं मिलेंगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं