जब से स्मार्टफ़ोन हमारी जिंदगी में आया है, तरह-तरह के एप्लिकेशंस का इस्तेमाल करना हमारी आदत या यूं कहिए कि मजबूरी सी बन गई है. हमारा कोई भी काम इन एप्स के बिना अब तो होना नामुमकिन सा लगता है. पेमेंट करना हो तो एक ऐप, मैसेज भेजना हो तो दूसरी ऐप, सोशल मीडिया से कनेक्ट होना है तो ऐप, खाना मंगवाने से लेकर कपड़े ख़रीदने तक इन ऐप्स में हमारी दुनिया सिमट सी गई है.
बीते 10 सालों में ऐसे कई सारे ऐप्स आएं और गए हैं, जिन्हें हम सबने किसी न किसी वक़्त अपने फ़ोन में ज़रूर डाउनलोड किया होगा. तो आइये एक नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ ऐप्स पर जो हमारी फ़ोन और दशक दोनों की मेमोरी का हिस्सा बने.