जान की बाज़ी लगा, घास और जूट बेचने निकले हैं ये किसान, ख़तरों से खेलना इनका शौक नहीं, मजबूरी है

Akanksha Tiwari

हाल ही में सोशल मीडिया पर रोचक और ख़तरनाक स्टंट वाली कुछ तस्वीरें वायरल हुईं. इन तस्वीरों में कुछ किसान 40 फ़ीट चौड़े और 20 फ़ीट ऊंची सूखी घास और जूट के बंडल को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे ये किसान दो नावों का सहारा लेकर गहरी नदी के बीचों-बीच सफ़र कर रहे हैं.

बांग्लादेश का शहर सिराजगंज जूट उत्पादन की एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है. किसानों को अपना माल बाहर बेचने के लिए दो-तीन की यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन ईंधन मंहगा होने के कारण किसान किसी ट्रांसपोर्ट का सहारा नहीं ले सकते. इसीलिए उन्होंने सूखी घास और जूट का इस तरह बांध कर, दो नावों से सफ़र करना उचित समझा.

किसानों का ये आईडिया जितना नया और क्रिएटिव है, उतना ही जानलेवा भी. गहरी नदी के बीचो-बींच सफ़र की ये तस्वीरें देख, किसी की भी सांसें हलक में आ जाए, लेकिन इन किसानों हौसला नहीं टूटा.

32 साल के फ़ोटोग्राफ़र Touhid Parvez का कहना है, ‘ये किसान एक साथ इतनी घास और इसलिए ले रहे हैं, क्योंकि ईंधन की कीमत इससे मिलने वाली लागत से अधिक है.’

लकड़ी की दो बोट पर घास और जूट लाद कर ले जाने में कैसे महसूस होता है, ये बात सिर्फ़ एक ग़रीब किसान ही समझ सकता है. एक छोटी चूक से इनकी ज़िंदगी जा सकती है.  

Source : dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं