नासा ने खोज निकाला Super Earth ग्रह! जहां महज सात घंटों में ख़त्म हो जाता है एक पूरा साल

Vishu

ये तो सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर एक साल में 365 दिन होते हैं. इस दौरान हमारी धरती सूरज का एक चक्कर पूरा कर लेती है. इस एक साल में सर्दियां, गर्मियां, बसंत, पतझड़, गांधी जयंती, होली, दीवाली, क्रिसमस जैसे कई वार्षिक दिनों से हमारा सामना होता है लेकिन केपलर टेलीस्कोप ने जिस नए ग्रह की खोज की है, उसके Orbital period को जानकर आप दंग रह जाएंगे.  EPIC 246393474 b नाम के एक ग्रह पर एक साल महज 7 घंटों के लिए होता है. जी हां, इस ग्रह का Orbital Period सिर्फ़ 6.7 घंटों के लिए ही है. 

गौरतलब है कि केपलर टेलीस्कोप अपने K2 प्लैनेट हटिंग मिशन के दौरान करीब 2300 ग्रहों को खोज चुका है. लेकिन हाल ही में इस टेलीस्कोप द्वारा खोजे गए इस ग्रह को बेहद खास बताया जा रहा है व

इस ग्रह का नाम EPIC 246393474 b है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये पृथ्वी से पांच गुना ज़्यादा बड़ा है. एस्ट्रोनॉमर्स के मुताबिक, इस ग्रह पर आयरन की मात्रा 70 प्रतिशत के आसपास हो सकती है. लेकिन ये इस ग्रह के बारे में दिलचस्प बात नहीं है. 

इस ग्रह का Equilibrium तापमान 2039 K है. रिसर्चर्स ने नोट किया कि इस ग्रह का पूरा वायुमंडल स्टेलर रेडियेशन की वजह से बर्बाद हो चुका है, हालांकि अपने स्टार के बेहद करीब होने के बावजूद ये ग्रह अभी तक वाष्प में नहीं बदला है.

हालांकि वैज्ञानिक अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि इस ग्रह पर एक दिन कितने घंटों का होगा और इसकी खोज के लिए पृथ्वी का डे-टू-इयर रेशियो का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि अगर 7 घंटों में एक साल के कॉन्सेप्ट को भी दरकिनार कर दिया जाए तो भी इस ग्रह पर रहना नामुमिकन ही होगा. 

Source: Sputniknews

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं