इंसान ही नहीं, जानवरों के भी पापा होते हैं Caring और Loving, अब इस बिल्ले को ही देख लीजिये

Rashi Sharma

पापा या पिता या फ़ादर किसी के भी हों, अपने बच्चे के लिए बहुत ही केयरिंग, लविंग और सपोर्टिव होते हैं. अपने बच्चों को दुनिया की सारी खुशियां देने के लिए हर पिता दिन-रात मेहनत करता है, अपना पेट काट कर अपने बच्चों के सपनों और ख्वाहिशों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करता है एक पिता. ऐसे पिता हर इंसान के लिए यहां तक कि अपने खुद के बच्चों के लिए भी एक आदर्श व्यक्ति होते हैं. लेकिन हम इंसानों में ही ऐसे पिता नहीं होते हैं, बल्कि जानवरों में भी ऐसे डैड होते हैं. ऐसा ही एक डैड है Yello (Cat ).

वियतनाम के Thuy Duong Panda ने अपने Facebook अकाउंट पर अपनी बिलौटे Yello की दिल को छू लेने वाली फ़ोटोज़ की एक सीरिज़ शेयर की है, जो हाल ही में पापा बना है. इस फ़ोटो सीरिज़ में उन्होंने बच्चों के जन्म होने से पहले के उसके इमोशंस को अपने कैमरे में कैद किया है. इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद हर कोई Yello का अपने नवजात बच्चों के प्रति प्यार और समर्पण देखकर उसको प्यार करना चाहेगा.

Thuy Duong Panda ने बताया, ‘हमारे घर में बिल्ली के चार बच्चों ने जन्म लिया है और ये इन Cat पेरेंट्स के पहली बार हुए बच्चे हैं. इसके साथ ही वो बताती हैं कि Yello हर किसी से प्यार से पेश नहीं आता, वो केवल मुझसे, मेरे डॉग से और बेशक अपनी प्यारी Cat Family से प्यार से पेश आता है.

तो चलिए अब देखत हैं Yello और उसके परिवार की कुछ दिल को छू लेने वाली फ़ोटोज़.

अपने बच्चों के जन्म से पहले चिंता में बैठा Yello.

उसके बाद वो केयरिंग और अटेंटिव हो गया.

इस नई मां Tam ने बहुत दर्द सहकार 4 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया.

अब Tam का साथ देने के लिए Yello भी उसके साथ है.

अपने बच्चों पर प्यार और दुलार लुटाता Yello.

Tam को पूरा विश्वास है कि जब उसको ज़रूरत पड़ेगी तो Yello उसके साथ होगा.

अगर Tam और Yello के इस क्यूट फ़ैमिली को सबसे प्यारी फ़ैमिली कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

 

 

 

क्यों आपका क्या कहना है इस बारे में?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं