बेबस पिता को है मासूम की मौत का इंतज़ार, बेटी को तकलीफ़ न हो इसलिए घर के पास खोदी कब्र

Akanksha Tiwari

किसी भी माता-पिता के लिए, उसके बच्चे से बढ़कर कुछ नहीं होता. बच्चों को हल्की सी खरोंच भी आ जाए, तो मानों मां-बाप की जान सी निकल जाती है. वहीं ज़िंदगी से लाचार एक पिता ऐसा भी है, जो पल-पल अपनी बेटी की मौत का इंतज़ार कर रहा है.

चीन के सिचुआन प्रोविंस के झांग झिंनलेई गांव से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. दरअसल, झिंनलेई गांव के झांग लियांग पेशे से किसान हैं. झांग की दो साल की बेटी Zhang Xinlei थैलेसीमिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी से पीड़ित शख़्स को हफ़्ते में कम से कम दो बार खून की ज़रुरत होती है. बेटी के इलाज के चलते लियांग भारी कर्जे में भी डूब चुके हैं.

वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, ‘Xinlei की हालात काफ़ी ख़राब है. Xinlei की बॉडी के ब्लड सेल्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे हैं. वो मुश्किल से एक और साल जीवित रहेगी.’

बेटी के इलाज में लाखों रुपये ख़र्च कर, पूरी तरह कर्ज में डूब चुके लियांग ने अब ज़िंदगी से हार मान ली है. ज़िंदगी के अंतिम पलों में बेटी को किसी तरह की तकलीफ़ न हो, इसके लिए लियांग ने घर के पास ही एक कब्र खोद डाली, जिसमें वो बेटी Xinlei के साथ खेल कर उसे सुलाने की कोशिश करते हैं.

Source : topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं