जो मानते हैं कि घर पर रहने वाली महिलाओं का काम आसान होता है, उनको इस आदमी की पोस्ट पढ़नी चाहिए

Rashi Sharma

दिन भर घर में रहती हो, आखिर तुमको करना ही क्या पड़ता है… मज़े से घर में बैठी रहती हो, बाहर जाओगी तब पता चलेगा… क्यों कुछ जानी पहचानी सी लग रही हैं न ये लाइन्स? लगेंगी ही आखिर हम जिस समाज का हिस्सा हैं, वहां जो ऑफ़िस जाता है यानि की मर्द वो बहुत काम करता है, और जो पूरा घर, बच्चे संभालती है, रसोई, घर की साफ़-सफ़ाई करती है यानी औरत वो तो कुछ नहीं करती है. क्यों सही कहा न?

लेकिन ये सच नहीं है. एक औरत की ड्यूटी होती है, वो 8-9 घंटों की ऑफ़िस जॉब से कहीं ज़्यादा कठिन होती है क्योंकि एक औरत साल के 12 महीने, 54 हफ्ते, 365 दिन चौबीसोन घंटे काम करती है. इसलिए एक हाउसवाइफ़ की जॉब सबसे कठिन होती है, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है.

लेकिन दुनिया का हर आदमी औरतों के लिए ख़ासकर कि हाउसवाइफ़्स के लिए ऐसा नहीं सोचता है. वो उनके काम की भी उतनी ही कद्र करता है, जितनी कि अपने काम की.

इस शख़्स का नाम Brad Kearns है और वो तीन बच्चों के पिता हैं. वो हमेशा अपनी पत्नी का साथ देते हैं और उनके कामों में हाथ बंटाते हैं. Brad Kearns ने अपने बच्चों की परवरिश के एक-एक पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पत्नी की घर के कामों में व्यस्तता को देखते हुए Brad Kearns ने पूरे समय बच्चों की परवरिश, देख-भाल और उनको संभालने का निर्णय लिया. Brad और उनकी पत्नी Sarah पिछले 10 सालों से साथ हैं. वैसे तो Brad एक कंपनी में बतौर बिज़नेस डेवलपमेंट लीड और वर्कफ़ोर्स प्लानर कार्यरत हैं.

Brad ने अपनी पोस्ट में लिखा:

उनकी जॉब उनकी पत्नी Sarah, जो दिनभर घर में सारे काम संभालती है, के काम के आगे कुछ भी नहीं है. बच्चों की अच्छे से देखभाल करने के लिए Sarah जो काम करती है, वो देखने और सुनने में बहुत आसान लगते हैं, लेकिन हैं नहीं, जैसे बच्चों को बाहर घुमाने ले जाना, ‘बिलकुल भी आसान नहीं है.’ हालंकि, उन्होंने ये भी समझाया कि कैसे घर के ये छोटे-छोटे काम थका देते हैं. और इनकी तुलना करना पत्नी का अपमान करने जैसा है. खासकर के तब जब बात घर पर रह कर काम करने की हो या फिर बाहर जाकर काम करने की.’ इसके साथ ही Brad ने ये भी लिखा कि बच्चों के साथ हर कोई कड़ी मेहनत करता है, इस बात की परवाह किये बिना कि इस काम के लिए उनको कुछ मिल रहा है या नहीं.

Brad की इस फेसबुक पोस्ट आप नीचे पढ़ सकते हैं:

 Source: DaDMum

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं