लाइव रिपोर्टिंग के वक़्त फ़ीमेल रिपोर्टर को ग़लत तरीके से छूआ, उसने वहीं पर तुड़ाई कर दी

J P Gupta

एक महिला पत्रकार की लाइफ़ भी एक सामान्य महिला जितनी ही मुश्किलों से भरी होती है. उसे भी समाज में मौजूद विकृत मानसिकता वाले मर्दों से दो-चार होना पड़ता है. मगर ऐसे लोगों को सबक सिखाने में अब महिलाएं पीछे नहीं हटती. ऐसा ही कुछ मेक्सिको की एक रिपोर्टर ने किया.

हाल ही में मेक्सिको की एक फ़ीमेल रिपोर्टर के साथ भी ऐसा हुआ, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए, उसके साथ गंदी हरकत करने वाले शख़्स को शो के दौरान ही सबक सिखा दिया. दरअसल, Fox Sports Mexico की फ़ीमेल रिपोर्टर Maria Fernanda Mora एक फुटबॉल मैच के दौरान Guadalajara stadium से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं. 

पहले तो सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ देर बाद वहां अपनी टीम के सपोर्ट में नारे लगाते हुए कुछ फ़ैंस आ गए. इन्हीं में से एक शख़्स ने उन्हें पीछे से ग़लत तरीके से छूने की कोशिश की. Mora ने उस व्यक्ति की गंदी हरकत पर तुरंत रिएक्ट करते हुए उसे अपने माइक्रोफ़ोन से पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने उस पर कई वार किए, इसके बाद वहां से भीड़ तितर-बितर हो गई.

Mora ने इस वाकये के बारे में ट्विटर पर बताते हुए लिखा कि वो इसके लिए बिल्कुल क्षमा नहीं मांगेगी. साथ ही महिलाओं को सलाह दी कि Sexual Harassment करने वालों का जमकर विरोध करना चाहिए.

Mora ने जो किया वो एकदम सही था, ऐसी नीच सोच रखने वाले लोगों को सबक सिखाया ही जाना चाहिए. उनके इस साहसिक कदम के लिए हम उन्हें सलाम करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=90tVjdoTZhA
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं