पज़ल्स सॉल्व करना सबसे बढ़िया तरीका है अपनी दिमाग़ी कसरत करने का. इंटरनेट पर समय समय पर ऐसे ही पज़ल्स आते रहते हैं. कई पज़ल्स ऐसे होते हैं कि इंसान चक्कर में पड़ जाए कि आख़िर ये क्या बला है.
एक ऐसी ही पज़ल इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रेंड कर रही है. करना कुछ नहीं है. एक घर की एक सिंपल सी तस्वीर है, जिसमें आपको एक प्यारी सी बिल्ली खोजनी है. सबरेडिट Aww में किसी यूज़र ने फ़ोटो डाली और उसका कैप्शन दिया “इस फ़ोटो में मेरी बिल्ली को ढूंढो.” इस फ़ोटो को देख कर सारे यूज़र्स बिल्ली को खोजने ने जुट गए. ज़रा एक बार आप भी नज़र फिराइये और बिल्ली को ढूंढिए.
6 दिन पहले अपलोड हुई इस फ़ोटो पर अब तक 22,000 से ज़्यादा अपवोट और 700 से ज़्यादा कमेंट्स आये.
इस फ़ोटो पर लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स भी किये:
अगर आप अभी भी बिल्ली नहीं ख़ोज पाए हैं तो हम बताये देते हैं. दरवाजे के बाएं कोने पर ज़रा गौर से नज़र डालिये.