स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स के बीच हुआ पहला बैडमिंटन मैच. सुन कर अच्छा लगा? वीडियो देख कर और मज़ा आएगा

Akanksha Thapliyal

स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स की लाइफ़ दूर से देखने पर काफ़ी मज़ेदार लगती है. जब वो हवा में उड़ते हुए पीने पीते हैं, या अपने बाल धोते हैं, या एक-दसूरे से बात करते हैं. 

Space X के फ़ाउंडर Elon Musk के स्पेस में कार वाला रॉकेट भेजने के ठीक बाद एक और मज़ेदार चीज़ हुई.

वैसे जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कुछ दिनों पहले, Space X ने एक रॉकेट कार को स्पेस में भेजा था. ये अब तक का सबसे आश्चर्यजनक स्पेस एक्सपेरिमेंट था, जिसे आज तक NASA भी नहीं कर पाया है.

ख़ैर, इस एक्सपेरिमेंट की ख़बर कुछ एस्ट्रोनॉट्स को लगी और उन्होंने भी कुछ ऐसा करने की सोची, जो पहले शायद न किया गया हो. इन्होंने स्पेस में पहली बार बैडमिंटन मैच खेला. 

धरती पर बैडमिंटन के रूल लागू नहीं हो सकते, इसलिए इन्होंने इसे एक दोस्ताना मैच बताया. ये मैच अमेरिकी, जापानी और रूसी एस्ट्रोनॉट्स के बीच हुआ.

वीडियो मज़ेदार है, देखिये:

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं