सुहागरात के ये 6 रिवाज़ लगते हैं फ़नी, लेकिन दूल्हा-दूल्हन के लिए हैं थोड़े शर्माने वाले भी

Jayant

शादी के बाद पहली रात जिसे आम बोल-चाल में सुहाग रात कहा जाता है, लड़का और लड़की दोनों के लिए एक ऐसा पल होता है, जिसे वो खुशगवार बनाना चाहते हैं ताकि ज़िंदगीभर पहली रात उन्हें याद रहे. ये सब एक तरह का रिवाज़ होता है, जो हर किसी की पहली रात यानी सुहागरात में ज़रूर देखने को मिलता है. लेकिन रिवाज़ के नाम पर कई बार कुछ ऐसी चीज़े होती हैं, जो इस रात को खुशनुमा तो बनाती हैं लेकिन थोड़ा शर्मनाक भी.

1. दूध का गिलास

दूल्हा-दूल्हन को पहली रात दूध का गिलास ज़रूर देखने को मिलता है, जिसे उन्हें पीना पड़ता है. दूध पीने का कारण ये है कि इससे पहली रात अच्छी और यादगार बनाने में उन्हें मदद मिलेगी.

2. पान

सुहागरात में दूल्हा-दूल्हन पान भी खाते हैं. पान मुंह की बदबू दूर करने के लिए होता.

3. सफ़ेद चादर

अकसर सुहागरात के वक़्त बिस्तर पर सफ़ेद चादर होती है. ये एक तरह का टेस्ट होता है जिसके ज़रिए पता चलता है कि लड़की कुआरी है या नहीं, धीरे-धीरे ये प्रथा खत्म हो रही है, लेकिन पूरी तरह से खत्म होने में इसे अभी काफ़ी वक़्त लगेगा.

4. रिश्तेदारों में सुहागरात की चादर की नुमाइश.

ये प्रथा काफ़ी अजीब है और समाज के एक बहुत बड़े हिस्से से इसे खत्म भी कर दिया है, लेकिन अभी भी देश के दूर दराज़ इलाकों में सुहागरात की चादर को रिश्तेदारों को दिखाया जाता है, जो एक तरह की पुष्टी होती है कि दूल्हन शादी से पहले कुवारी थी.

5. काल रात्री

बंगाल के एक रिवाज़ के अनुसार शादी की पहली रात दूल्हन पती के साथ नहीं सोती. दूल्हा और दूल्हन अलग-अलग कमरों में सोते हैं और अगली सुबह लड़की अपने पिता के घर चली जाती है. इसका कारण है कि लड़की एक रात में ये जान जाएं कि उसके ससुराल वालों का स्वभाव कैसा है और वो वहां रह सकती है या नहीं.

6. सुहागरात की सेज़

सुहागरात की सेज़ सजने का कारण होता है, फूलों की खूसबू. कहा जाता है कि फूलों की खुशबू से दूल्हा और दूल्हन रोमांटीक हो जाते हैं और उनकी पहली रात यादगार बनती है.

Feature Image: cyberspaceandtime

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं