ऐसा रेस्टोरेंट जहां परोसी जाती हैं इंसानी मांस से बनी डिशेज़, खाने के लिए लोग देते हैं बड़ी रक़म

Komal

लोग एक-दूसरे का खून तो सदियों से पीते आये हैं पर अब इंसान ने इंसान को खाना भी शुरू कर चुका है. Literally!

जी हां, जापान में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है, जहां आपको इंसानी मांस से बने व्यंजन परोसे जायेंगे. टोकियो में खुला ये रेस्टोरेंट डंके की चोट पर इंसानी मांस परोसने वाला पहला रेस्टोरेंट है.

कई लोगों को ये डरवाना लग सकता है कि इस रेस्टोरेंट के फ्रिज में आम खाने का सामान नहीं, बल्कि इंसानों की लाशें रखी होंगी. इस रेस्टोरेंट का नाम “The Resoto Ototo No Shoku Ryohin” है, जिसका अर्थ है ‘खाने लायक भाई’.

यहां के मेन्यु में 7,000 रुपये से 80,000 रुपये तक के व्यंजन मिलेंगे. अर्जेंटीना का एक टूरिस्ट यहां आकर इंसानी मांस से बनी डिश खाने वाला पहला व्यक्ति है.

जापान में 2014 में एक क़ानून पास किया गया था, जिसमें इंसानी मांस खाने को अपराध की श्रेणी से हटा दिया गया था.

अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि ये इंसानी मांस आता कहां से है. तो हम बता दें कि मरने से पहले ये लोग मौत के बाद अपने शरीर को खाए जाने के लिए बेच देते हैं, जिसके लिए उन्हें 23 लाख रुपये तक की रक़म दी जाती है. 

कम उम्र में मरने वालों के लिए ही ये कॉन्ट्रैक्ट मान्य रहता है. उन्हें ख़ास डाइट भी लेनी होती है, ताकि उनका मांस खाने लायक बना रहे.

क्या आप अपने शरीर को मौत के बाद खाए जाने की इजाज़त दे सकते हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं