35 साल का एक फ़िटनेस मॉडल खुद को उम्रदराज दिखाने के लिए कर रहा है मिलियन डॉलर ख़र्च

Sumit Gaur

जिम में जा कर जम कर पसीना बहाने के साथ ही आज लोग जवान दिखने के लिए तरह-तरह की सर्जरी करवा रहे हैं. इस ट्रेंड में सिर्फ़ लड़कियां ही नहीं, बल्कि लड़के भी शामिल हो चुके हैं. हालांकि, इस ट्रेंड के बीच हमें एक ऐसा शख़्स मिला है, जिसे बॉडी बिल्डिंग का जबरदस्त शौक है, पर वो जवान, तो बिलकुल भी नहीं दिखना चाहता. अपना ज़्यादातर समय जिम में बिताने वाले 35 वर्षीय Pavel Ladziak एक फिटनेस मॉडल हैं, जो इंस्टाग्राम पर किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं.

उनकी हॉटनेस का ये आलम है कि लोगों ने उन्हें Polish Viking का ख़िताब दिया हुआ है.

Pavel की प्रसिद्धि के पीछे उनका अजीबोगरीब शौक भी है. दरअसल, Pavel की बॉडी के अनुरूप उनका चेहरा ज़्यादा उम्रदराज़ दिखाई देता है, जिसे बनाये रखने के लिए Pavel मिलियन डॉलर तक खर्च कर चुके हैं. 

Pavel Ladziak को देख कर एक बात साफ़ समझ आती है कि सच में शौक बड़ी चीज़ है.

Pavel Ladziak ने 16 साल की उम्र में स्कूल से जिम की शुरुआत की. आप खुद भी उनकी पहले और आज की तस्वीर में फर्क देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं