भारत से अमेरिका बुलाए जा रहे हैं सपेरे, सांप पकड़ने और इस कला को लोगों को सिखाने का मिला है काम

Jayant

अभी तक दुनियाभर में भारतीय इंजीनियर्स और डॉक्टर्स की डिमांड थी. लेकिन एक और भारतीय पेशा अब दूसरे देशों को अपनी तरफ़ खींच रहा है और वो पेशा है सपेरों का. सपेरे जो सांपों को पकड़ने में माहिर होते हैं.

फ़्लोरेडा वाइल्डलाइफ़ ने हाल ही में दो भारतीय सपेरों को जॉब दी है. इस जॉब में उन्हें ज़हरीले सांपों को पकड़ा होगा. तमिलनाडु के रहने वाले Masi Sadaiyan और Vaidivel Gopal की उम्र 50 साल है. और करीब 30 से ज़्यादा सालों से ये दोंनो इस पेशे में हैं. इन के साथ दो अनुवादकों को भी जॉब दी गई है, जो सांप पकड़ने और लोगों से बात करने में इन सपरों की मदद कर रहे हैं.

youtube

सिर्फ़ आठ दिनों में इन दोनों सपेरों ने फ़्लोरेडा के वाइल्डलाइफ़ ऑफ़िसर्स को चौंका दिया. इन दोनों ने मिल कर अभी तक 16 से ज़्यादा ज़हरीले सांपों को पकड़ा है. इतना ही नहीं, दोनों सपेरे वहां के लोगों को सांपों से बचना और उन्हें पकड़ने की कला भी सिखा रहे हैं.

nationalgeographic

तमिलनाडु के जंगलों में बहुत कम संसाधनों के साथ सांप पकड़ने की कला इनके काम आ रही है. फ़्लोरेडा में इन्हें तकनीकी रूप से भी मज़बूत किया गया है. इससे उन्हें अपने काम को अंजाम देने में कोई परेशानी नहीं आ रही.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं