कपल गोल्स वाले पोस्ट रोज़ाना आपकी नज़रों से गुज़रते हैं.
जैस ये:
और ये:
और ये भी:
इन जोड़ों के अलावा एक और जोड़ा भी है, जो हमें Marriage और Couple Goals दे रहे हैं.
ये हैं भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री Tshering Tobgay. इन्होंने कुछ दिनों पहले ये प्यारी सी तस्वीर साझा की. तस्वीर में Tshering अपनी पत्नी Tashi Doma को पीठ पर बिठाए रास्ता पार करवा रहे हैं.
कारण? वे नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी के पैर गंदे हो? है न काफ़ी Cute?
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने Sir Walter Raleigh के बारे में बताया है. ऐसा कहा जाता है कि रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के चलने के लिए Sir Walter Raleigh ने अपना लबादा बिछा दिया था. सदियों तक इस प्रसंग को Good Manners की श्रेणी में गिना जाता रहा है.
भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री के प्यारे से ट्वीट पर लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं:
जब महबूबा हो चांद सी, तो ऐसा करना तो बनता है न?