चॉकलेट के दीवानों, ढूंढ ली गयी है चौथी किस्म की चॉकलेट! ऐसी दिखती है नयी ‘रूबी चॉकलेट’

Komal

अगर आप चॉकलेट के दीवानें हैं, तो आपने शायद सभी तरह की चॉकलेट्स ट्राई की होंगी पर आज हम आपको चॉकलेट का चौथा टाइप बता रहे हैं, जो यकीनन आपने ट्राई नहीं किया होगा. डार्क चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट, वाईट चॉकलेट के बाद अब आ गयी है पिंक चॉकलेट.

Swiss Chocolatiers के वैज्ञानिकों ने नयी किस्म की चॉकलेट ढूंढ ली है, जो गुलाबी रंग की है. इसे रूबी चॉकलेट कहा जाता है. 1930s में वाईट चॉकलेट को खोजा गया था.

रूबी चॉकलेट का ये रंग किसी चीज़ के मिलाये जाने के कारण नहीं है, ये रूबी कोको बीन से बनायी जाती है. ये बीन गुलाबी रंग के होते हैं. ये कोको बीन्स ब्राज़ील के Ecuador और Ivory Coast पर पाए जाते हैं.

वैज्ञानिक Barry Callebaut ने बताया कि इसका फ़्लेवर काफ़ी अलग होता है.

तो चॉकलेट के दीवानों, ट्राई करना चाहोगे इस रंगीन चॉकलेट को?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं