DU के नॉर्थ कैंपस में आजकल एक नीम के पेड़ से निकल रही है Beer, पीने वाले बोल रहे हैं ‘Cheers’

Akanksha Thapliyal

आयुर्वेद में नीम के पेड़ को ‘सर्व रोग’ हरने वाला पेड़ कहा जाता है. आजकल दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में भी एक ऐसे ही नीम का पेड़ बहुत चर्चा में है. यहां सुबह से शाम से लोगों की भीड़ लगी रहती है. ये पेड़ किस जगह पर है, ये आपको ढूंढने की ज़रूरत नहीं. कैंपस के बाहर जिस भी नीम के पेड़ पर आपको बाल्टियां लटकी हुई मिलेंगी, वही है ये नीम का पेड़.

लेकिन ये पेड़ अपनी आयुर्वेदिक प्रॉपर्टीज़ की वजह से इतना Popular नहीं हो रहा, बल्कि इस पेड़ से निकलने वाली बियर की वजह से. ग़लत नहीं सुन रहे हैं अप और न ही मैं नशे में हूं. 50 साल से ज़्यादा पुराने इस नीम के पेड़ से कुछ दिनों से एक ऐसा पदार्थ (Sap) निकल रहा है, जिसमें Beer सी महक आती है और इसे पीने से नशा भी होता है. इस पेड़ से निकलने वाले Sap की Beer-सी महक दूर से ही आ जाती है और आजकल लोग इस पेड़ पर बाल्टी लटकाए रखते हैं.

नीम की इस Beer को पीने वाले ज़्यादातर मज़दूर वर्ग के लोग होते हैं, जिनके लिए ये शराब के मुक़ाबले सस्ता ऑप्शन है. इनमें से एक मज़दूर ने Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में कहा भी कि उसे ये ताड़ी (ताड़ के पेड़ से निकलने वाला पदार्थ) की तरह लगता है. और क्योंकि ये नीम के पेड़ से निकल रहा है, तो इसमें अच्छे गुण भी होंगे.

msecnd

वैसे, जो भी हो, इस पेड़ की ख़बर आग की तरह फ़ैली है और DU के कई प्रोफ़ेसर और स्टूडेंट्स भी इसे देखने आये. कुछ इसके सैंपल ले जा कर लैब में टेस्ट कर रहे हैं कि नीम से ऐसा पदार्थ कैसे निकल रहा है.

वैसे इस पेड़ से निकल रही ये Beer रोज़ के हिसाब से कम हो रही है और इससे होने वाला नशा भी.

अगर बहुत Curiosity है यहां जाने की, तो एक चक्कर लगा ही आना और Peg भी!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं