आखरी दम तक आज़ादी के लिए लड़ने वाले आज़ाद की मां को अंत तक लगता था कि उनका बेटा वापस लौट आएगा

J P Gupta

उसने लिखा था:

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे,

आज़ाद ही रहे हैं, आज़ाद ही रहेंगे

इन पंक्तियों को लिखने वाले थे महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद, जिन्होंने कसम खाई थी कि, जीते जी कभी अंग्रेज़ी हुकूमत उन्हें गिरफ़्तार नहीं कर पाएगी. चंद्रशेखर आज़ाद का असली नाम चंद्रशेखर तिवारी था. उनकी मां जगरानी देवी उन्हे प्यार से चंदू बुलाती थीं. उनका सपना था कि चंद्रशेखर एक संस्कृत ज्ञानी बनें. आज़ाद ने संस्कृत कॉलेज में दाखिला भी लिया, पर उनका मन देश सेवा में रमने लगा था. सो वो देश आज़ाद के लिए स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े.

thewire

उनके शहीद होने के बाद उनकी माता की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. कहते हैं कि आज़ाद के जाने के बाद उन्होंने कई दिन कादो खाकर गुज़ारे थे. उनकी याद में रो-रोकर उन्होंने अपनी आंखें तक ख़राब कर ली थीं. क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास था कि आज़ाद एक दिन ज़रूर लौट आएंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी दो उंगलियों पर धागे मन्नत स्वरूप बांध रखे थे.

gujaratitweets

जगरानी की ऐसी दशा के बारे में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू को पता चला था, तब उन्होंने 500 रुपये उनके लिए भिजवाए थे. बाद में आज़ाद के ही सबसे विश्वासपात्र सहयोगी सदाशिव मल्कारपुरकर ने उनकी पूरी ज़िम्मेदारी उठाई.

portraitnews

सदाशिव उन्हें अपने साथ अपने घर झांसी ले आए. यहां उनकी खूब सेवा की और तीर्थ यात्राएं भी कराई. सदाशिव कि सेवा से जगरानी इतनी ख़ुश थीं कि वो उनसे कहतीं कि, अगर चंदू ज़िंदा भी होता तो तुमसे ज़्यादा सेवा कहां कर पाता.

amarujala

23 मार्च 1951 को आज़ाद की मां का निधन हुआ, जिसके बाद सदाशिव ने ही उनका अंतिम संस्कार किया था. बाद में उन्होंने झांसी के बड़ागांव शमशान घाट पर ही आज़ाद की मां की समाधि बनवाई थी.

amarujala

ख़ैर हम आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर देने वाले आज़ाद की मां की देखभाल अच्छे नहीं कर पाए. लेकिन क्या हम उनके सपनों का समाजवादी समाज बनाने की कोशिश नहीं कर सकते? 

Source: Thewire

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं