ये नंबर वन यारी है! दोस्त को पीठ पर बैठाकर 3 साल से स्कूल ले जा रहा है ये लड़का

Sanchita Pathak

दोस्ती हो तो जय-वीरू जैसी- 

The Hindu

क्वीन की रानी और विजयलक्ष्मी जैसी- 

Persephone Magazine

फ़िल्मों जैसी सच्ची यारियां असल ज़िन्दगी में भी होती हैं. सुबूत है चीन के Sichuan क्षेत्र की ये अनोखी दोस्ती. 

Daily Mail की ख़बर के मुताबिक, Xu और Zhang की दोस्ती आज के ज़माने में मिसाल है. Hebazi Town Central Primary School में 6ठी कक्षा में पढ़ने वाले Xu और Zhang दोस्त हैं और Xu अपने दोस्त Zhang को पीठ पर बैठाकर स्कूल ले जाता है.  


Xu 4 साल की उम्र से Rag Doll Disease नामक बीमारी से ग्रसित हैं. इस लाइलाज बीमारी की वजह से उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है. पिछले 3 साल से Xu छोटे-बड़े काम में Zhang की सहायता कर रहे हैं. 

Xu ने रिपोर्ट्स को ख़ुश होकर बताया कि वो अपने दोस्त की ‘Walking Stick’ बन कर काफ़ी ख़ुश है. Xu के शब्दों में, 

मेरा वज़न 40 किलो से ज़्यादा है और Zhang का 25 किलो, तो उसे उठाना उतना मुश्किल नहीं है.

Zhang के शब्दों में, 

Xu मेरा बेस्ट फ़्रेंड है. हर दिन वो मेरे साथ बैठकर पढ़ाई करता है, बातें करता है और खेलता भी है. मेरा ख़याल रखने के लिए मैं रोज़ उसे शुक्रिया कहता हूं.

आज के ज़माने में ऐसी पक्की यारी एक मिसाल है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं