कहते हैं इंसान का सबसे अच्छा दोस्त डॉग है. हर समय उसका साथ देने वाला ये मासूम जानवर आपको कभी अकेला नहीं फ़ील करने देता.
Weezy नाम की डॉग, जो हर समय उदास और डरी हुई रहा करती थी, आजकल बड़ी खुश है. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि जबसे अपने ह्यूमन ब्रदर Evan से वो मिली है, उसे हर समय मस्ती सूझने लगी है.
इस Italian greyhound को एक जानवर संरक्षण केंद्र के बाहर छोड़ दिया गया था, लेकिन बाद में उसे गोद ले लिया गया. उसकी हालत बुरी थी. Sarah Mavro ने गोद लेने के बाद इस प्यारी डॉग को बेहद प्यार दिया. लेकिन उसे पहली बार भौंकने में उसे तीन साल का समय लग गया.