ई है वुमनिया! दुनिया घूमने की चाहत में पुणे की ‘बाइकवाली’ ने अकेले ही लगा दिया 35 देशों का चक्कर

Akanksha Tiwari

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं पहले वो जो अपने सपनों को पूरा करने की चाहत रखते हैं, दूसरे वो जो सपनों को हक़ीक़त में बदलना जानते हैं. यूं तो वो एक महिला है, लेकिन कारनामें किसी पुरुष से कम नहीं हैं.

मिलिए Maral Yazarloo से, जो पिछले 15 सालों से पुणे में रह रही है. फिलहाल वो यूरोप की वादियों का आनंद ले रही है और अगस्त के महीने में भारत वापस लौट आएगी. इस महिला ने वो काम कर दिखाया है जो करने की सभी सोचते हैं, लेकिन कर कोई नहीं पाता. दरअसल, Maral पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर थी और उसे 9-5 की नौकरी करना बिल्कुल पसंद नहीं था.

Maral को ऐसा लगता था कि वो शायद इस काम के लिए नहीं बनी है. यही वजह थी कि एक दिन उसने अपना बैग पैक किया और बाइक से दुनिया घूमने निकल पड़ी. हांलाकि, सुनने में ये थोड़ा असंभव लगता है, लेकिन ये सच है. बता दें, बाइक द्वारा Maral अब तक 35 देश और 5 महादीपों का सफ़र तय कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो Harley-Davidson, Ducati Diavel और BMW F650GS की मालकिन भी हैं.

दरअसल, पढ़ाई के दौरान Maral ने रोड ट्रिप के दौरान अपने दोस्त के साथ बाइक चलाना सीखा था, जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे बाइक चलाने के लिए प्रेरित किया. इतना ही नहीं, बाइक से दुनिया का लुत्फ़ उठाने वाली इस महिला ने ब्लॉग के ज़रिए लोगों से अपना अनुभव भी साझा किया. वो अब तक Bhutan, Southeast Asia, Australia, The US, Mexico, Central America, South America और Antarctica जैसे तमाम देशों का दौरा कर चुकी है.

इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात क्या होगी कि इस सफ़र के दौरान Maral को उसका हमसफ़र भी मिला और दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गये. वो हम सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, साथ ही हम आशा करते हैं कि ये सफ़र यूं ही चलता रहे और हमेशा Maral हर किसी को यूं ही प्रोत्साहित करती रहें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल