पैर से लिख कर एक्ज़ाम में टॉप करने वाले बच्चे ने बताया कि कामयाबी बहाने नहीं, कोशिशें देखती है

Akanksha Tiwari

कभी-कभी आंखों से ख़ुशी और ग़म के आंसू एक साथ निकलते हैं. पंजाब के 11 साल के बच्चे की कहानी जानने के बाद आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होगा. मिलिए सहोली गांव के रहने वाले बच्चे कमलजीत सिंह से.

कमलजीत की उम्र पर मत जाइएगा, क्योंकि इस बच्चे ने छोटी सी उम्र में जो कमाल कर दिखाया है शायद वो हम सभी की सोच से परे है. दरअसल, इस बच्चे ने अपने दाहिने पैरे कि दो उंगलियों के दम पर लिखित परीक्षा में टॉप किया है.

Indiatimes

रिपोर्ट के मुताबिक, कमलजीत Dysfunctional Arms और Malformed Feet के साथ पैदा हुआ था, जिस कारण वो अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस प्रतिभाशाली बच्चे ने नोटबुक रखने के लिए एक लकड़ी के बोर्ड का इस्तेमाल किया, इसके साथ ही ज़मीन पर पड़ी दरी पर बैठकर अपने पैर की उंगलियों में पेन दबा कर, पूरी शिद्दत और मेहनत के साथ एग्ज़ाम दिया.

Indiatimes

कमलजीत की इस कोशिश को कामयाब बनाने में उसके अध्यापकों का भी बड़ा सहयोग है. स्कूल के टीचर्स ने उसके प्रयासों को न सिर्फ़ सफ़ल बनाने में उसका साथ दिया, बल्कि पैरों की उंगलियों के ज़रिए लिखने के साथ-साथ उसे पेटिंग्स ड्रा करना भी सिखाया. इसके साथ ही कमलजीत को सिंगिंग और खेल का भी शौक है.

Punjabkesari

तमाम दिक्कतों के बावजूद कमलजीत ने ज़िंदगी से कभी हार नहीं मानी. ये उसकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उसे स्कूल की तरफ़ से गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया गया. कमलजीत के परिवार के मुताबिक, उसका इलाज चल रहा है और जल्द ही उसके ठीक होने की संभावना है.

सच में कामयाबी बहाने नहीं, बल्कि कोशिशें देखती है. ये बच्चा देश-दुनिया के तमाम लोगों के लिए प्रेरणा है. तुम्हारे हौसले और हिम्मत के लिए सलाम कमलजीत!

Video Source : ANI

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं