बस ‘कुछ ही देर’ में आने वाली होगी…
Bus के इंतज़ार में बस स्टॉप पर बैठे-बैठे ये जो Waiting Time होता है, इसमें एक-से-एक कैरेक्टर मिल जाते हैं. इन लोगों की कुछ ख़ास आदतें होती हैं
1) वो ‘घड़ी-लू लड़की’
एक लड़की ऐसी ज़रूर होती है, जो बस से ज़्यादा अपनी घड़ी देखती रहती है. घड़ी की टिक-टॉक के साथ-साथ मैडम की धड़कनें भी तेज़ होती रहती हैं कि कहीं वो ऑफ़िस पहुंचने में Late न हो जाए.
2) A man in नींद, is a man in नींद
इनके लिए बस स्टॉप ही बेडरूम होता है और आपका कंधा इनका तकिया. ये ख़ुद बस का वेट नहीं करते, किसी दूसरे को इसकी ड्यूटी में लगा देते हैं. ‘भाई, बस आये तो उठा देना’
3) What the शक!
‘भैया, 544 यहीं आती है न?’ ये वो इंसान जिसे हमेशा Doubt रहता है कि Bus इसी बस स्टैंड पर आएगी न?
4) गैंग्स ऑफ़ स्कूल-पूर
हंसते-खेलते स्कूल के बच्चों की वो मस्ती, जिसे देख कर हर ऑफ़िस जाने वाले इंसान को लगता है, बचपन ही सही था यार!
5) जिनके Earphones, Woofer से कम नहीं होते
माना ‘म्यूज़िक बजेगा लाउड, तो राधा नाचेगी’ लेकिन बस स्टॉप पर ऐसा कुछ नहीं होने वाला यार. इतनी ज़ोर-ज़ोर से गाने सुनते हैं ऐसे लोग कि DJ की कमी पूरी हो जाती है.
6) Hello… Hello
इन्हें फ़ोन की ज़रूरत पड़नी नहीं चाहिए. इतना चिल्ला-चिल्ला के बात करते हैं कि बंदा दूसरे शहर में भी हो, तो डाइरेक्ट आवाज़ पहुंच जाए.
7) पति, पत्नी और वो… वो देखो, ढेर सारा सामान
लोग भले ही दो हों लेकिन बैग चार ले कर आते हैं. इनकी आंखें बड़े प्यार से आपको देख कर कहती रहती हैं, ‘ऐ भैया, Bus आये तो ज़रा सामान में हाथ लगा कर चढ़ा देना.’
बस का इंतज़ार करते वक़्त ऐसे अजब-ग़ज़ब लोगों को देख कर दिल तो बहलता है, लेकिन रोज़-रोज़ देखना, नहीं यार!
ख़ैर वैसे भी, अब आप बस स्टॉप पर इंतज़ार कर के वक़्त बर्बाद ही क्यों करें? Chalo App है न जिसे डाउनलोड कर के अब तक 10 लाख लोगों के लिए बस का इंतज़ार हो चुका है पुराने ज़माने की बात.
आप भी वक़्त के साथ चलिए और डाउनलोड करिये Chalo App.
ऐसे काम करता है Chalo App –
1) बस की लाइव ट्रैकिंग – सिर्फ़ एक टैप कर के आप मैप में किसी भी बस की Exact Location देख सकते हैं
2) बस के बस स्टॉप पर आने के समय की लाइव अपडेट – मतलब अब बस स्टॉप पर कभी वेट मत करिए
3) ट्रिप प्लानर से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए सबसे सस्ता रास्ता खोजें, सबसे तेज़ रूट देखें
तो अब बस स्टॉप पर #NoMoreWaiting, सिर्फ़ चलो.
Chalo App के बारे में और जानने के लिए आप उनकी Website, Facebook, Twitter, Instagram और LinkedIn भी देख सकते हैं.
ये सेवा अभी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कोच्ची, कोलकत्ता और उज्जैन में उपलब्ध है और बहुत जल्द प्रयागराज, आगरा, बिलासपुर, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, रायपुर और ठाणे में लॉन्च होने वाली है.