कॉलेज की लास्ट बैंच पर बैठे आशिकों के ग्रुप का नमूना हो या मेट्रो में दरवाज़े के साथ खड़ा ढीली पेंट पहने कार्टून-सा लड़का. ऊपर से इनमें से कुछ एक लड़कों के हेयरकट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी हंसी को दबाना मुश्किल होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों को हेयर स्टाइल दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे भाई ऊपर वाले से थोड़ा तो डरो.