ख़ाली दिमाग के शैतान का घर कैसा होता है, ये आप दिल्ली मैट्रो की डूडल सीरीज़ में देख सकते हैं

Kundan Kumar

दिल्ली मेट्रो बहुत मज़ेदार जगह है. अगर सफ़र के दौरान अपना इयरफ़ोन या क़िताब लाना भूल गए हैं, तब भी आपको मन लगाने के लिए कुछ नहीं करना होगा. बस आस-पास के माहौल पर ग़ौर फ़रमाइए और लुत्फ़ उठाइए.

ऐसा ही किया एक आर्टिस्ट ने. बैठे-बैठे मैट्रो में अपने आस पास के लोगों को देखा और डूडल बनाए. समर अपने डूडल इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं.

इन तस्वीरों को देखने के बाद दिल्ली मैट्रो को देखने के बाद आपका भी नज़रिया बदल जाएगा.

उठो बेटा, मेरी सीट है.

तुम बेटा कल अपने पापा को लेकर आना.

ये प्यास है बड़ी.

पीछे विज्ञापन नहीं देखोगे, तो समझ नहीं आएगा.

राजीव चौक पर सबका जानवर अंदर से निकल आता है.

तू मेरा भाई, मैं तेरा भाई.

The Mask, झक्कास.

एक पीछे भी पास करना.

मेट्रो का पोछा करे 99.99 प्रतिशत किटाणुओं की सफ़ाई.

मैट्रो में आपका स्वागत है.

मेट्रो सिरीज़ के अलावा भी समर ने ढेर सारे मज़ेदार डूडल बनानाए हैं, जिन्हें आप इनके इंसटाग्राम पेज Metro Doodle पर जाकर देख सकते हैं.

Source: metrodoodle

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं