हर किसी की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में एक न एक बंदा ऐसा ज़रूर होता है, जो अपनी फ़ोटो पर अजीबो-गरीब एडिटिंग करता है और लोगों से उम्मीद करता है कि वो ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें. इन लोगों की फ़ोटो पर लाइक आये या न आये पर हंसी ज़रूर आती है. आज हम कुछ ऐसे ही लोगों की फ़ोटोज़ ले कर आये हैं, जिन्होंने फ़ोटोशॉप के साथ जो किया, वो बड़ा दुखदाई था.