दोस्तों, वैसे तो हमारे जीवन में कई लोग आते हैं और चले जाते हैं, कभी-कभी वो बेहद करीब होते हैं, लेकिन जिन दोस्तों को हम खुद अपनी ज़िन्दगी में लाते हैं, वो होते हैं हमारे प्यारे पालतू जानवर. इनको हमसे सिर्फ़ प्यार चाहिए होता है. हम जब घर लौटते हैं, तो ये हमसे लिपट जाते हैं. इनके साथ हम शैतानी करते हैं, खेलते हैं. देखा जाए तो इन बेज़ुबान जानवरों के साथ हम सब कुछ भूल जाते हैं. जैसे हम खुद को साफ़ रखना पसंद करते हैं, वैसे ही हम अपने पेट्स को भी साफ़-सुथरा रखने की कोशिश करते हैं. पर कोई भी जानवर पानी के नाम से कोसों दूर भागता है. वैसे तो पालतू जानवर बहुत क्यूट होते हैं, लेकिन जब ये गीले होते हैं, तो और भी ज़्यादा क्यूट लगते हैं.
आज हम आपके लिए ऐसे ही क्यूट पेट्स की कुछ फोटोज़ लेकर आये हैं, जिनमें आप नहाने से पहले और नहाने के बाद की उनकी क्यूटनेस को देखेंगे.