‘गब्बर की असली पसंद’ 45 साल पुराना बिस्किट का ये विज्ञापन, सोशल मीडिया में तहलका मचा रहा है

Maahi

कितने आदमी थे? 


बहुत याराना लगता है
 
जो डर गया समझो मर गया!

जब तक तेरे पैर चलेंगे इसकी सांस चलेगी

ये रामगढ़ वाले अपनी छोकरियों को कौन चक्की का आता खिलाते हैं?  

समझ तो गए ही होंगे आप! हम किसके बारे में बात करने जा रहे हैं.  

thecanadianbazaar

‘शोले’ फ़िल्म के इन डायलॉग्स को जीवंत करने वाले कलाकार थे अमजद ख़ान उर्फ़ गब्बर सिंह.

movies

अगर आपने ‘शोले’ फ़िल्म नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा. ये कहने वाले आपको हज़ारों मिल जायेंगे. वाकई में इस फ़िल्म ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में वो मुक़ाम हासिल किया जो शायद ही कोई अन्य फ़िल्म हासिल कर पाई हो.

twitter

रमेश सिप्पी की ये फ़िल्म 1975 में रिलीज़ हुई थी. उसी दौरान ब्रिटानिया के ‘Glucose-D’ बिस्किट का विज्ञापन भी ख़ूब हिट हुआ था. इस विज्ञापन में अमजद ख़ान उर्फ़ गब्बर सिंह ने अभिनय किया था. जिसकी टैग लाइन थी ‘गब्बर की असली पसंद’.

naukrinama

विज्ञापन में गब्बर सिंह कालिया से पूछता है – गांव से मेरे लिए क्या लाया रे? इस पर कालिया गब्बर को बिस्किट देता है, लेकिन गब्बर को ये बिस्किट पसंद नहीं आता. इस पर गब्बर कहता है ‘मैंने हज़ार बार कहा है कि मुझे असली चीज़ चाहिए’. फिर कालिया तुरंत गब्बर को ‘Glucose-D’ बिस्किट देता है.

गब्बर सिंह – ‘अब आएगा मज़ा’  

आप भी लेना चाहते हैं मज़ा तो तो देखिये ये विज्ञापन- 

सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं वो देख लीजिये- 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं