ग़ैर मज़हब में शादी करने पर लोग देने लगे ज्ञान, तो उन्हीं की भाषा में लड़की ने दिया जवाब

Sumit Gaur

चाय की दुकान से ले कर फ़ेसबुक तक, आज हर जगह ज्ञान देने वालों का जमावड़ा है. एक बार आप सिर्फ़ अपने विचार साझा कीजिये, लोग आपको ज्ञान देने लग जायेंगे. हालांकि इस ज्ञान के पीछे क्या तर्क है, ये तो उसे समझाने वाला ही समझ सकता है. ऐसे ही कुछ ज्ञान देने वाले लोग मायरा (बदला हुआ नाम) को भी मिले, जब उन्होंने कई सालों तक दोस्त रहे एक लड़के से शादी की. शादी के बाद मायरा ने अपने नाम के साथ पति का सरनेम भी लगा लिया.

पर मुस्लिम लड़की का किसी हिन्दू लड़के से शादी करना कुछ लोगों को पसन्द नहीं आया. वो लगातार मायरा को मज़हब का हवाला देते हुए ज्ञान देने लगे. हालांकि अपने इस फ़ैसले पर मायरा मज़बूती के खड़ी दिखाई दी और पूरी मर्यादा के साथ उन्हें जवाब भी देती हुई नज़र आई.

ख़ैर, ये तो मायरा थी, जो पढ़ी-लिखी होने के साथ ही अपने लिए अच्छे-बुरे की पहचान कर सकती हैं. पर आज भी हिंदुस्तान में ऐसी ही न जाने कितनी लड़कियां हैं, जो इन ज्ञान देने वाले लोगों की वजह से एक दायरे में बंध कर रह जाती हैं और अपने सपनों को मार देती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं