नई रिपोर्ट के अनुसार, हमने गंगा के पानी को नहाने लायक भी नहीं छोड़ा

Kundan Kumar

हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) ने एक रिपोर्ट जारी की ही, जिसके अनुसार गंगा नदी के रास्ते में पड़ी 86 जगहों में से 78 जगहों के पानी को किसी हालात में पीना घातक होगा.  

Indian Express

भारत में गंगा नदी अपने भुगोल के साथ-साथ धार्मिक मान्यताओं की वजह से बहुत महत्व रखती है. बावजूद इसके गंगा की बदहाली थमने का नाम नहीं ले रही. इसके पानी के पीने को तो छोड़िए, नहाने के लायक भी नहीं छोड़ा हमने.  

techexplorist

सीपीसीबी के नए आंकडो़ं के हिसाब से Coliform जिवाणु गंगा नदी में उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में फैले हुए हैं.  

Livemint

सीपीसीबी ने लाइव मॉनेटरिंग स्टेशनों द्वारा 86 जगहों पर गंगा के पानी की जांच की. जिसमें से केवल 18 जगह पर पानी नहाने लायक और 7 जगहों पर विशुद्धिकरण के बाद पीने लायक पाया गया.  

हालांकि सालों से सरकारें गंगा को साफ़ करने का दावा कर रही हैं और पैसे ख़र्च कर रही हैं लेकिन ज़मीन पर उनका असर ज़ीरो बटा सन्नाटा है.  

साल 2011 में National Misson For Clean Ganga की शुरुआत की गई, साल 2014 में नमामी गंगे प्रोग्राम की शुरुआत भी की गई. इसके बावजूद Coliform जिवाणु का स्तर 50,000 के ऊपर पहुंच चुका है. सामान्यतौर पर Coliform जिवाणु गर्म खून वाले जानवरों के आंत में पाए जाते हैं.  

अक्टूबर 2018 को गंगा को साफ़ करने के लिए 5,523 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया. फिर भी Biochemical Oxygen Demand का स्तर गिरा नहीं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं