इंसानों का सेक्स चेंज तो सुना होगा, अब एक अनोखी सर्जरी कर बदला कुत्ते का जेंडर

Jayant

आपने कई लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया है. लेकिन आज हम किसी इंसान की नहीं, बल्कि एक कुत्ते की बात कर रहे हैं. जी हां, एक कुत्ता जिसका सेक्स बदला गया है.

ऐसा नहीं है कि ये किसी एक्सपेरिंमेंट के लिए किया गया है. दरअसल Molly नाम के इस Dog में इसकी मालकिन ने एक अजीब-सी समस्या देखी, जिसे देख कर लगा कि वो अपने जेंडर से खुश नहीं है. इस कारण उसकी मालकिन ने फ़ैसला किया कि वो इसका सेक्स चेंज करवाएंगी.

glasgowlive

Molly के अंदर Male और Female दोनों ही Genitalia मौजूद थे. कई बार इस Dog को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. दो Genitalia उसके लिए काफ़ी दिक्कतें पैदा कर रहे रहे थे. इस कारण Molly का ऑपरेशन किया गया.

इस सर्जरी के बाद Molly में अच्छा बदलाव देखा जाने लगा है. वो ज़्यादा लोगों से मिलना पसंद करने लगी है. इस सर्जरी को करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि ये हमारा काम है कि अपने Pets पर ध्यान दें. देखें की वो खुश हैं या नहीं, क्योंकि उनकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से हमारी ही है.

अभी सर्जरी बीते कुछ वक़्त ही हुआ है. डॉक्टर्स मान रहे हैं कि उन्हें Molly बहुत तेज़ी से ठीक होते दिख रही है. जल्द ही वो अपनी आम ज़िंदगी जीना शुरू कर देगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं