बड़ी मात्रा में पाई गई समुद्र के अंदर एक अनोखी धातु और खनिज पदार्थ, भारत में हैं इसका भंडार

Jayant

हमारी दुनिया रहस्यों से भरी है. कुछ हमें पता हैं, लेकिन कई आज भी धरती के गर्भ में दफ़न हैं. ज़मीन हो या समुद्र इनकी गहराइयों में प्रकृति द्वारा कई खज़ाने छिपे हैं. जिनकी खोज में पूरी मानव सभ्यता लगी हुई है.

zeenews

पेट्रोल, सोना, हीरा या फिर मोती, इंसान को इन्हीं गहराइयों में मिले हैं. हाल ही में Geological Survey of India की टीम ने एक अनोखी धातु और खनिज पदार्थ की खोज की है. ये दोनों बहुमूल्य चीज़ें समुद्र की गहराइयों में पाई गई हैं. साल 2014 में सबसे पहले चेन्नई में इनकी की खोज की गई थी. लेकिन उस वक़्त वो काफ़ी कम मात्रा में थी. इसके मिलने के बाद Geological Survey of India ने खोज जारी करने का फ़ैसला लिया. लक्ष्यद्वीप के पास समुद्र की गहराई में खोजी दस्ते को मिट्टी का एक ढेर मिला, जिसमें उन्हें वही धातु और खनिज दोबारा काफ़ी मात्रा में मिली.

करीब तीन साल के बाद इनकी की खोज सफ़ल हो पाई है. भारत की सीमा में 1 लाख मिलियन टन ये धातु और खनिज पाई गई है. ये एक बड़ी मात्रा है. अगर ये खनिज और धातु हमारे लिए उपयोगी साबित हुई, तो देश की आर्थिक स्थिती सुधारने में काफ़ी लाभदायक साबित होगी.

TOI

इस खोज को अंजाम देने वाली टीम के लिए ये किसी सपने की तरह है. उनका कहना है कि ये धातु इतनी मिट्टी में होने के बावजूद काफ़ी ठोस है. ऐसे में इसकी उपयोगिता काफ़ी ज़्यादा है. अगर ये ज़मीन पर भी इतनी ही ठोस रही, तो इससे हमारी कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं.

india

ये धातु और खनिज हमारे देश और दुनिया के लिए किसी क्रांती से कम नहीं. इससे आने वाले वक़्त में कई तरह के प्रोजेक्ट शुरू किए जा सकते हैं और अगर भारत ही इनका का घर होगा, तो आने वाले वक़्त में हम दुनिया की आर्थिक व्यवस्था की सबसे बड़ी पहचान बन सकते हैं.

Representational Feature Image: spatrendonline

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं