ये वाकयी अपने-आप हिलने वाली भुतहा कुर्सी है या फिर इस डरावने वीडियो के पीछे है कोई ट्रिक?

Komal

सोचिये अगर आप अपने घर में अकेले हों और घर का सामान अपने-आप अपनी जगह बदलने लगे, तो? इस आदमी की मानें, तो इसके साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. Adam Ellis का कहना है कि उसके घर में अजीबोग़रीब पारलौकिक घटनाएं हो रही हैं.

उसने बताया कि उसके घर में एक हरी कुर्सी है, जो अपने-आप हिलती है. ये कई बार वहां से अपने-आप ही हट जाती है, जहां इसे रखा जाता है. जब वो तीन हफ़्ते के लिए जापान जाने वाला था, तब उसने अपने घर में Pet Monitoring कैमरा लगाया था. ये ऐसा कैमरा होता है, जिसके द्वारा घर से दूर होने पर पेट्स पर नज़र रखी जा सकती है. उसने अपनी बिल्लियों पर नज़र रखने के लिए इसे ख़रीदा था.

ये Wifi से जुड़ा होता है और चौबीस घंटे काम करता है. ये घर में होने वाली आवाज़ों और गतिविधियों की जानकारी एक App के द्वारा मोबाइल पर पहुंचा देता है. एक रात जब वो घर से बाहर गया, तो उसने इस कैमरे को टेस्ट करने का सोचा.

शाम को बिल्लियों की आम आवाज़ों के अलर्ट आते रहे. रात 11 बजे, अलर्ट आया कि घर में कुछ हलचल हुई है, लकिन वीडियो चेक करने पर उसमें कोई ख़ास हलचल नहीं दिखी. तीसरी बार देखने पर उसे कुर्सी हिलती हुई दिखाई दी.

ये हवा से नहीं हुआ था, क्योंकि वो अपने घर की खिड़कियां बंद कर के गया था. लगभग आधे घंटे बाद एक और अलर्ट आया. उसने देखा कि उसकी दीवार पर टंगा कछुए का खोल खुद ही गिर गया है.

कुछ लोगों ने दूसरा वीडियो देख कर कहा कि इस वीडियो में थोड़ी दूर रखी नीली कुर्सियों में से भी एक गायब हो जाती है. 

इस व्यक्ति ने ट्वीट कर के पूरी घटना के बारे में बताया है, ये हैं वो Tweets:

तो आपको क्या लगता है? ये कोई पारलौकिक घटना है या बस एक स्टंट?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं