खाने और घूमने-फ़िरने के शौक़ के चलते इस महिला ने देखे 31 देश

Priyodutt Sharma

मिलिए Melissa Hie से… ये मूलतय: इंडोनेशिया की रहने वाली हैं, लेकिन 2009 से सिंगापुर शिफ़्ट हो गई हैं. इसके पीछे मकसद यही है कि वो अपने अंदर चल रही उत्कंठाओं को शांत करने के लिए ट्रैवल करती हैं.

हर एक साल वो एक नई जगह को अच्छे से जानने का लक्ष्य ले कर चलती हैं. अभी तक लगभग 31 देशों की सैर कर चुकी हैं.

साथ में खाने का भी है शौक़

इंस्टग्राम पर ये अपना पेज girleatworld नाम से चलाती हैं. एक बार की बात है कि वो अपनी एक दोस्त के साथ रोम में Coliseum के पास सैंडविच खा रही थी कि उनकी दोस्त ने वैसे ही उनके हाथों की तस्वीर कैप्चर कर दी जो काफ़ी अच्छी और इनोवेटिव लग रही थी. उसके बाद इन्होंने हर नई जगह को अपनी इसी कला के साथ जोड़ना शुरू किया.

फ़िलहाल Melissa Hie अमेरिका की एक Tech Company काम करने के साथ-साथ अपने शौक़ को ज़िंदा रखे हुई हैं.उन्होंने जिन देशों को जाना-पहचाना है, वहां अपने कुछ इस अंदाज़ में तस्वीरें कैप्चर करवाई हैं.

ये तस्वीर जापान की है

और ये बाकी तस्वीरें अलग-अलग देशों की हैं.

इस पेज instagram पर जा कर इनकी और तस्वीरें भी आप देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका