इस चर्च के पास वाले गार्डन में 6 फ़ीट ऊंची Penis की मूर्ति थी. लोग भड़के, तो उसे ढकवा दिया गया

Pratyush

आॅस्ट्रिया के Traunkirchen शहर में एक चर्च है. बीते दिनों, जब वहां पास के एक गार्डन में लोगों की नज़र पड़ी, तो उसमें लगी एक नई मूर्तिकला देख कर सबके होश उड़ गए. ये 6 फ़ीट लंबी प्रतिमा पुरुष लिंग की थी.

 ये इसाई धर्म के क्रॉस के रास्ते में आ रहा था​, जिसे लोगों ने जीसस से जोड़ कर, इसका विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ ने इसे अप्रैल फ़ूल का मज़ाक भी कहा, लेकिन पलड़ा वि​रोधियों का भारी था!

शहर के मेयर Christoph Schragl ने तुरंत इसे ढकने के आदेश दे दिए. जब मूर्तिकार Juergen Hesz को इसकी जानकारी हुई, तो उसने अपनी मूर्ति को कला का बेहतरीन नमूना बताया. उसने बताया कि कई कलाकार और छात्र Penis की प्रतिमा को पसंद कर रहे हैं, ज​बकी कुछ लोग इसे गलत मान रहे हैं. उसने कहा कि ये कुछ महीनों से यहां है, अब तक किसी ने कुछ नहीं कहा और अचानक इसे ढकने के आदेश आ गए.

डीलर के​ हिसाब से लिंग हेलेनिस्टिक काल, यानि करीब 2000 साल पहले से प्रजनन का प्रतीक है. Hesz ने कहा कि उसके गार्डन में और भी मूर्तियां हैं, जिसमें सेंट पीटर की भी एक है. 

उसने लोकल पर्यटक बोर्ड को ये भी कहा कि इस विशाल Penis को अपने प्रचार अभियान में जोड़ें, जिससे वहां ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटक आएं.

Article Source- The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं