‘जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा, मैंने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा.’
गुलज़ार साहब ने इन दो लाइनों में ही पिता के बारे में बहुत कुछ बयां कर दिया. पापा लोग ख़ामोशी से हमारी सारी ख़्वाहिशें पूरी करते चले जाते हैं और हमें इसका एहसास तक नहीं होता. साथ ही हम उनकी ज़रूरत में उनके साथ हो न हो, पर वो हर मुश्किल में हमारे आस-पास होते हैं. अरे वो पिता ही तो है, जिसकी डांट में भी प्यार छिपा होता है.
अब तक हमारे Daddy Cool ने हमारे लिये बहुत कुछ किया, जिसका क़र्ज़ ज़िंदगीभर अदा नहीं किया जा सकता. पर हां इस Father’s Day ने उन्हें छोटी-छोटी चीज़ों से ख़ुश ज़रूर किया जा सकता है.
1. टाइम
एक पिता अपने बच्चों से धन-दौलत नहीं, बल्कि समय चाहता है. पर आजकल हम इंटरनेट की दुनिया में इतने बिज़ी हो गये हैं कि पास हो कर भी उन्हें समय नहीं दे पाते. इसलिये फ़ादर्स डे पर समय निकाल कर अपने पिता से दिल की बात करिये.
2. मूवी
अगर Daddy Cool को फ़िल्में देखना पसंद है, तो आप उन्हें फ़िल्म दिखाने भी ले जा सकते हैं.
3. ब्रेकफ़ास्ट से लेकर डिनर तक
फ़ादर्स डे को ख़ास बनाने के लिये छुट्टी ले लें. इसके बाद सुबह के नाश्ते से लेकर डिनर तक, पापा को अपने हाथों से खाना बना कर खिलायें.
4. मोबाइल
पापा लोग हमारे लिये 10 नये फ़ोन ख़रीद देंगे, पर अपने लिये नया फ़ोन नहीं लेते. इस ख़ास मौक़े पर आप फ़ोन भी दे सकते हैं.
5. Wallet
अगर डैडी जी का Wallet पुराना हो चुका है, तो फ़ादर्स डे पर उन्हें नया Wallet भी दे सकते हैं.
6. शॉपिंग
अगर पापा की पसंद और नापसंद को लेकर थोड़ा कंफ़्यूज़ हैं, तो उन्हें शॉपिंग कराने भी ले जा सकते हैं.
7. ट्रिप
अब पापा ट्रिप पर अकेले, तो जायेंगे नहीं. इसलिये कुछ दिनों के लिये उन्हें मम्मी के साथ ट्रिप पर भेज दीजिये, ताकि आराम के चंद पल गुज़ार सकें.
8. वॉच
अगर आपके पिताश्री को घड़ी पहनने का शौक़ है, तो उन्हें बढ़िया सी Watch भी दी जा सकती है.
इसके अलावा और क्या-क्या गिफ़्ट किया जा सकता है, कमेंट में बताइये.
लाइफ़ के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करिये.