जिस पिता ने बचपन से हर ज़िद पूरी की, इस Father’s Day उन्हें ये 8 गिफ़्ट देकर ख़ुश कर सकते हैं

Akanksha Tiwari

‘जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा, मैंने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा.’ 

गुलज़ार 

गुलज़ार साहब ने इन दो लाइनों में ही पिता के बारे में बहुत कुछ बयां कर दिया. पापा लोग ख़ामोशी से हमारी सारी ख़्वाहिशें पूरी करते चले जाते हैं और हमें इसका एहसास तक नहीं होता. साथ ही हम उनकी ज़रूरत में उनके साथ हो न हो, पर वो हर मुश्किल में हमारे आस-पास होते हैं. अरे वो पिता ही तो है, जिसकी डांट में भी प्यार छिपा होता है.  

अब तक हमारे Daddy Cool ने हमारे लिये बहुत कुछ किया, जिसका क़र्ज़ ज़िंदगीभर अदा नहीं किया जा सकता. पर हां इस Father’s Day ने उन्हें छोटी-छोटी चीज़ों से ख़ुश ज़रूर किया जा सकता है. 

1. टाइम 

एक पिता अपने बच्चों से धन-दौलत नहीं, बल्कि समय चाहता है. पर आजकल हम इंटरनेट की दुनिया में इतने बिज़ी हो गये हैं कि पास हो कर भी उन्हें समय नहीं दे पाते. इसलिये फ़ादर्स डे पर समय निकाल कर अपने पिता से दिल की बात करिये.  

thecsrjournal

2. मूवी

अगर Daddy Cool को फ़िल्में देखना पसंद है, तो आप उन्हें फ़िल्म दिखाने भी ले जा सकते हैं.  

ddnews

3. ब्रेकफ़ास्ट से लेकर डिनर तक 

फ़ादर्स डे को ख़ास बनाने के लिये छुट्टी ले लें. इसके बाद सुबह के नाश्ते से लेकर डिनर तक, पापा को अपने हाथों से खाना बना कर खिलायें. 

bbc

4. मोबाइल 

पापा लोग हमारे लिये 10 नये फ़ोन ख़रीद देंगे, पर अपने लिये नया फ़ोन नहीं लेते. इस ख़ास मौक़े पर आप फ़ोन भी दे सकते हैं. 

assets

5. Wallet  

अगर डैडी जी का Wallet पुराना हो चुका है, तो फ़ादर्स डे पर उन्हें नया Wallet भी दे सकते हैं. 

shopify

6. शॉपिंग 

अगर पापा की पसंद और नापसंद को लेकर थोड़ा कंफ़्यूज़ हैं, तो उन्हें शॉपिंग कराने भी ले जा सकते हैं. 

therobinreport

7. ट्रिप  

अब पापा ट्रिप पर अकेले, तो जायेंगे नहीं. इसलिये कुछ दिनों के लिये उन्हें मम्मी के साथ ट्रिप पर भेज दीजिये, ताकि आराम के चंद पल गुज़ार सकें. 

8. वॉच 

अगर आपके पिताश्री को घड़ी पहनने का शौक़ है, तो उन्हें बढ़िया सी Watch भी दी जा सकती है. 

shopify

इसके अलावा और क्या-क्या गिफ़्ट किया जा सकता है, कमेंट में बताइये. 

लाइफ़ के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करिये. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं