प्यार में डूबे क्यूट कपल्स को देख कर किसे ख़ुशी नहीं होती? सिवाय दुनिया की एक प्रजाति के, जिसका नाम है, ‘सिंगल्स’. सिंगल्स बेचारे जब भी कपल्स के बीच में फंसते हैं, तो उनके मन में क्या-क्या ख़्याल नहीं आते होंगे. कई बार तो इनके होने न होने का भी कोई ख़ास फ़र्क कपल्स को नहीं पड़ता. आप उनके लिए पास में रखी कुर्सी जितने ही ज़रूरी हो जाते हैं.
Instagram पर आजकल एक लड़की का अकाउंट बहुत फ़ेमस हो रहा है. इस बेचारी की क़िस्मत में कपल्स के बीच कबाब में हड्डी बनना ही लिखा है. कभी वो अपनी रूममेट और उसके बॉयफ्रेंडके बीच में फंस जाती है. कभी लोगों के प्रपोज़ल में, लेकिन हर बार कबाब में हड्डी बनती है.
उसने अपनी इस सिंगल होने की व्यथा को इन पिक्चर्स में कुछ ऐसे शेयर किया है: