Bodybuilding Championship में हिस्सा लेने पहुंची लड़कियों ने दुनिया को दिखाया 6 Pack Abs का जलवा

Sumit Gaur

थाईलैंड हमेशा से ही ख़ूबसूरत समुद्री किनारों के लिए पहचाना जाता रहा है, जहां ख़ूबसूरत लिबास पहने लड़कियां अठखेलियां करती हुई दिखाई देती हैं. इन दिनों मंगोलिया में भी ऐसा ही कुछ नज़ारा है, पर इस बार यहां ख़ूबसूरत लड़कियों के बजाय बॉडी बिल्डर लड़कियों का जमावड़ा लगा है.

दरअसल इस साल की वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन मंगोलिया में हो रहा है, जहां दुनिया भर से 500 बॉडी बिल्डर पहुंचे हैं. इन बॉडी बिल्डरों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं. साउथ-ईस्ट एशिया बॉडीबिल्डिंग फ़ेडरेशन के प्रेसिडेंट Phumvarin Chunhawongvarit का कहना है कि ’10 साल की तुलना में इस साल प्रतियोगियों की संख्या में 100 लोगों की बढ़ौतरी हुई है.’ थाई लोगों के लिए ये चैंपियनशिप एक बड़ा मौका है, जब वो दुनिया भर अपने टैलेंट का लोहा मनवा सकते हैं. 2018 में भी थाईलैंड के Chiang Mai में बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है.

आज हम आपके लिए 2017 में आई हुए कुछ महिला प्रतियोगियों की तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्होंने अपनी बॉडी बिल्डिंग के स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

यहां आयोजित हुए बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन की लोकल विनर Nittaya Kongthun अपने प्राइज़ के साथ स्टेज छोड़ते हुए.

स्टेज पर जाने से पूर्व एक प्रतिभागी वार्मअप करती हुई.

ये हैं वो ट्रॉफीज़, जिनके लिए दुनिया भर के बॉडी बिल्डर यहां इकट्ठा हुए हैं.

बॉडी के कट्स और लीनिंग दिखा कर जज को आकर्षित करने के लिए बॉडी की टाइनिंग बढ़ाती एक महिला.

इस कॉम्पिटिशन की विनर Nittaya Kongthun.

इसके अलावा इन महिलाओं ने भी दर्शकों की काफ़ी वाहवाही लूटी.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह