एक शादी में दूल्हा-दुल्हन के बजाये आकर्षण का केंद्र रहा डॉग Pantu, ये फ़ोटोज़ आपका दिल जीत लेंगी

Rashi Sharma

जो लोग अपने घर में डॉग रखते हैं, वो उसके उठने-बैठने के लिए अलग जगह बनाते हैं, या उसके लिए एक डॉग हाउस बनवाते हैं. वहीं ज़्यादातर लोग डॉग्स को अपने बिस्तर, सोफ़े, कार्पेट आदि पर चढ़ने नहीं देते हैं. लेकिन कुछ भी हो डॉग होते बहुत प्यारे हैं. अगर आप किसी डॉग लवर से पूछेंगे कि क्या वो अपने Pet Dog को अपने साथ अपने किसी ख़ास दिन के फंक्शन में लेकर जाएंगे, तो उसका जवाब न ही होगा. मुझे भी डॉग्ज़ बहुत पसंद हैं और शायद इस सवाल पर मेरा जवाब भी न ही होगा. लेकिन क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि एक महिला अपनी खुद की शादी में अपने डॉग को अपने साथ ले गई थी.

जी हां, Mitali Salvi, जो पेशे से एक डॉग ट्रेनर हैं, हाल ही में वो अपने बॉयफ़्रेंड Ali Shakeer के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस शादी में उनका Best Man कौन होगा. शादी में उनका Best Man कोई और नहीं, बल्कि उनका फ़ेवरेट डॉग Pantu था.

Mitali और Ali की शादी की फ़ंक्शन की फोटोज़, जिनमें Pantu एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता नज़र आ रहा है ने हमारा दिल जीत लिया है. इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आपको भी Pantu और Mitali से प्यार हो जायेगा.

ये रहीं शादी की कुछ खूबसूरत फ़ोटोज़:

तारों की छांव में. हम, तुम और Pantu.

दुल्हन के हाथों को थामे हुए Pantu.

Pantu से क्यूट और प्यारा और कोई डॉग नहीं होगा.

यहां देखो दूल्हा भी Pantu को ही Kiss कर रहा है.

ये है Pantu की स्टाइल, फंक्शन में भी स्टाइल में आ रहा है.

अब इसको घर ले जाओ, ये एक शानदार और यादगार रात थी.

कभी इतने आकर्षक और अनोखे तरीके से अंगूठी लाते हुए देखा है किसी को.

दुल्हन के साथ यादगार पल बिताता हुआ Pantu!

कैमरे में कैद हुआ ये पल बहुत ही प्यारा है.

Happily Married दुल्हन और दुल्हन.

इन मुस्कानों को देखो!

Mitali और Ali की शादी का ये वीडियो भी बहुत खूबसूरत है. इस वीडियो को Wedding Nama ने अपलोड किया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं