बाबा रामदेव के योग की जगह ले रहा है अब Goat Yoga, अफ़्रीका से निकल कर पहुंचा अमेरिका तक

Jayant

आज योग सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में छा गया है. हर कोई फ़िट रहने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा है. योग की ख़ास बात ये है कि आपको इसके कई रूप देखने को मिल जाएंगे. पावर योगा इन्ही में से एक है.

लेकिन अब हम जिस योग की बात कर रहे हैं उसे देख कर आपकी हंसी भी छूट सकती है. California के एक ग्रुप ने योग के लिए एक ऐसे फ़ार्म हाउस को चुना जहां बकरियां हैं. इसका कारण है कि इन्हें Goat Yoga यानि बकरियों के साथ योग करना है.

ये प्रचलन अफ़्रीकी देशों द्वारा शुरू किया गया है, लेकिन इसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे अमेरिका में भी हो रही है. लोगों ने बताया कि बकरियों के साथ योग अपने किसी पालतू जानवर के साथ खेलने जैसा है और इसी कारण आप खुश रहते हैं और इस योग का असर काफ़ी तेज़ी से होता है.

इस योग को किसी और भी जानवर के साथ किया जा सकता है, लेकिन इसे करने वालों ने बताया कि छोटी बकरियां आपके आसन के दौरान आप पर चढ़ जाती हैं और आपके साथ खेलने की कोशिश करती हैं, इससे ये योग और भी मज़ेदार हो जाता है.

इस तरह के योग लोगों के बीच काफ़ी प्रचलित हो रहे हैं और ये एक तरह से फ़ायदे का सौदा है क्योंकि कम से कम हर कोई फ़िट रहने के लिए इससे जुड़ तो रहा है.

Image Source: HT

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं