कैलाश पर्वत पर शिव की आकृति की तरह ही, हवाई के ज्वालामुखी में लोगों को दिखा Goddess of Fire का चेहरा

Akanksha Tiwari

हवाई मान्यता के अनुसार, Pele को ‘Goddess of Fire’ भी कहा जाता है. आजकल ‘Goddess of Fire’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल एक ज्वालामुखी के फटने की तस्वीरों में ‘Goddess of Fire’ की छवि देखी गई है. ऐसी मान्यता है कि आग, बिजली के कड़कने, तूफ़ानों और ज्वालामुखी के पीछे Pele की ही शक्ति होती है. Hawaiian टापुओं का बनना भी वहां के लोग इसी शक्ति की देन मानते हैं.

वहीं ‘Goddess of Fire’ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. तस्वीर में आंख, कान और नाक देखे जा रहे हैं और लोगों का मानना है कि ये Goddess of Fire है.

भारत में भी कैलाश पर्वत पर एक आकृति ऐसी बनती है, जिसे लोग भगवान शिव के रूप में मानते हैं.

कहा जाता है कि जब कोई Pele को रुष्ठ करता है, तो उसके ऊपर लावा के रूप में आग बरसती है. इस तस्वीर को देख भी उनके रुष्ठ होने की बात कही जा रही है. लेकिन ये कितना सच है, ये अभी साबित नहीं हुआ है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं