क़ानून के हिसाब से दिखाता है गूगल हर देश की सीमाएं, देश बदलते ही बदल जाता है बॉर्डर

Jayant

गूगल मैप के आने से हमारी ज़िंदगी काफ़ी आसान हुई है. कैब कंपनियां इस मैप के सहारे लाखों का कारोबार कर रही हैं. हम भी इन मैप्स के भरोसे कहीं भी निकल जाते हैं. लेकिन कभी आपने इस मैप से देश की सीमा देखने का प्रयास किया है? अगर नहीं तो एक बार ज़रूर देखें क्योंकि आप गूगल मैप पर भारत से सटे देश पाकिस्तान और चीन की सीमा बिलकुल साफ़ देख सकते हैं.

हांलाकि, इस मैप के मापक देश के हिसाब से बदल जाते हैं. गूगल अलग-अलग देश के हिसाब से वहां के मैप तैयार करता है, जब हम भारत में हो कर देश की सीमा देखते हैं, तो हमें भारतीय सरकार के रूल्स के अंतर्गत ये सीमाएं दिखती हैं.

अगर गौर करें, तो गूगल में तीनों देशों की सीमाएं तीन अलग-अलग तरह से दिखती हैं. एक स्मार्ट कंपनी होने की वजह से वो पूरे मैप में फेर बदल करती है. आप जिस देश में होंगे, उस देश के रूल्स के हिसाब से आपको वहां की सीमा दिखेंगी.

गूगल के लिए इस तरह की सीमाओं का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. विवादित सीमाओं पर गूगल का ये कदम काफ़ी सही है.

हमारे सफ़र को आसान बनाने वाला ये मैप दुनियाभर के लोगों के काम आता है. विवादित सीमाओं पर भी इसने काफ़ी सही नियंत्रण बनाया हुआ है. देश की सीमाएं देश के कानून के हिसाब से तय की गई हैं. जो कि काबिले तारीफ़ है. 

Image Source: quora

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं