अब पार्किंग के हाल जानने के लिए भी होगा Google Map का इस्तेमाल, जल्द जुड़ने वाला है ये फ़ीचर

Jayant

बढ़ती गाड़ियों से जितनी ड्राइविंग मुश्किल हुई है, उतना ही मुश्किल हो गया है पार्किंग की जगह तलाशना. अगर दिन छुट्टी का है, तो सिर्फ़ किस्मत से ही आपको पार्किंग मिल पाती है. गूगल मैप से हम किसी भी अनजान जगह तक आसानी से पहुंच जाते हैं. लेकिन फिर शुरू होती है असली जंग, जब अपनी कार को ले कर हम घूमते रहते हैं, लेकिन एक भी जगह पार्किंग के लिए नहीं मिलती. फिर हम सोचते हैं कि क्यों गाड़ी लाने का फ़ैसला किया. टैक्सी या ऑटो से आ जाते तो ज़्यादा अच्छा होता.

indiatimes

किसी को क्या पता होता है कि कार पार्क करना जी का जंजाल बन जाएगा. लेकिन अब गूगल मैप आपको न सिर्फ़ रास्ता, बल्कि पार्किंग के हालात भी बताएगा. जिस तरह से गूगल मैप सड़क का ट्रैफ़िक बताता है. ठीक उसी तरह पार्किंग के लिए इसमें तीन लेवल होंगे. नीला मतलब आसानी से पार्किंग मिल जाएगी. पीला रंग बताता है कि पार्किंग की जगह कम बची हैं, वहीं लाल रंग आपको पार्किंग नहीं मिलने की सूचना देता है.

indiatimes

गूगल अपने मैप ऑपशन में जल्द ही इस फ़ीचर को जोड़ने वाला है. इससे कार पार्किंग की जद्दोजहद बहुत कम हो जाएगी. आप कहीं जाने से पहले ही सड़क के ट्रैफ़िक के साथ-साथ पार्किंग के हालात भी देख लेंगे. सफ़र को आसान बनाने के लिए गूगल का ये सबसे अच्छा तोहफ़ा है. लेकिन इसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, भारत में अभी इस फ़ीचर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. हालांकि जल्द ही भारत में भी गूगल इस फ़ीचर को लाने की सोच रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं