Game of Thrones के भक्तों! GOT की लोकेशंस जनता के लिए खुल रही हैं, दर्शन कर आओ

Sanchita Pathak

27 अगस्त, 2017…

Game of Thrones(GOT) Fans की बेचैनी इस दिन बढ़ी थी और आज तक बरक़रार है. इस मशहूर टीवी सीरीज़ के 7वें सीज़न का आख़िरी एपिसोड इसी दिन टीवी पर आया था.

Scmp

इस टीवी शो का पागलपन दुनियाभर के और भारत के दर्शकों पर चढ़ा हुआ है.

इस शो का देसी वर्ज़न हमने भी लिखा था. पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं: https://hindi.scoopwhoop.com/desi-version-of-game-of-thrones/

राजा-रानी, जादू-टोना, भरपूर एक्शन, ड्रैग्नस और सेक्स सीन से लबरेज़ इस सीरिज़ को जिन लोकेशन्स में फ़िल्माया गया था, उन्हें अब टूरिस्ट्स के लिए खोला जाएगा. GOT के कई एपिसोड्स को उत्तरी आयरलैंड के इलाकों में फ़िल्माया गया था.

साफ़ शब्दों में कहें तो अगर पैसे जुटा लो, तो ‘Winterfell Castle’, ‘Castle Black’, ‘Kings Landing’ सभी को पास से देख सकते हो.

इसके अलावा Linen Mill Studios में GOT की कहानी से जुड़ी कई चीज़ें (जैसे हथियार, Props, Costumes, Models आदि) देखने को मिलेंगे.

बोले तो, GOT के लिए पगलाए लोगों के लिए ‘तीर्थ स्थल’ खुल रहे हैं.

poloconghaile

George R.R.Martin के Imagination को असल ज़िन्दगी में उतारने के लिए इस सीरीज़ से जुड़े एक-एक किरदार को जितना क्रेडिट दिया जाए कम है.

Source: Unilad

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं